About


नमस्कार दोस्तों
 में आपका दोस्त अमोल सुनील कांबले.😀मुझे  कहानी लिखना बहुत ही अच्छा लगता है मानो  में  किसी और दुनिया में खो चुका हु .उम्मीद है आपको मेरे कहानीयो  को पसंद करोगे 😍और मेरे काम को सपोर्ट करोगे .
     
 तो दोस्तों 
        कहानी अपने आप बहुत कुछ कह जाती है.आपने कभी सोचा है आखिर कर हम क्यू  कहानी पढ़ते है .और क्ये ये  सुनते आये है तो आप ने जो सोचा वो बिलकुल ही सही है .कहानी या अपने हमे जीवन एक हिस्सा है कहानिया कई विभिन तरह की होती है जैसे की काल्पनिक कथाये और सच्ची घटना पर आधरित कहनिया .बहोत सी कहिनीयो से हमें कोई अच्छा सबक भी मिलता है और कोइ कहानी से हमारा अच्छा खासा मनोरजन भी होता है 
        जब कोई आधुनिक उपकरण नही थे तो तब कहनिया ही सबसे बड़ा रास्ता यानि सोर्स थी .तब के टाइम में आपको याद  होगा या आपने आपके दादा दादी या पिताजी से ये कभी न कभी  कहानी सुनी तो होगी .
 कहानी ये के माध्यम से हम एक नै दुनिया में प्रवेश करते  है .हम सोचने की शमता बढती है .
          आज के आधुनी टेक्मेनोलॉजी के ज़माने  में अपने माँ और पिताजी ही मोबाइल में 😥व्यस्त रहते तो क्या अपने बचे को कहानी सुनायेंगे .उऔर कहानी सुनते है तो वो भी मोबाइल के माध्यम से .मेरे अनुमान से ये तो पूरा गलत है आप कभी आपे स्टोरी न देखे बल्कि कोई कहानी पढके या सुने क्यूकी उसे आपके या आपके बचो की  सोचने की और विचार करने की शमता में गति आती है . तो  कहने का उदेश बस इतना है आप भी कभी समय निकल कर  कहानी जरूर  पढ़े और अपने घर में किसी छोटे बचो को जरूर सुना ये   और मेरी कहानिया पढ़ते रहीये मुजे सपोर्ट कीजिये  जिसकी वजह से मई और भी अछि कहानिया लिख सकू  .
       
      धन्येवाद.
    Blogger Comment
    Facebook Comment